फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रद्धेय डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन वन्दन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा डाक्टर साहब का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता ब्राह्मण परिवार हुआ डाक्टर साहब देश के प्रति समर्पित थे वो महान शिक्षाविद चिंतक थे, 23 जून 1953 को श्रीनगर कश्मीर मे उनकी मृत्यु हुई हमे उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए व जो भी हमारे महानुभाव देश के अपने प्राणों की आहुति दे गए। उनकी जयंती पुण्यतिथि पर नमन वन्दन अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं करण पाराशर इंजीनियर, साहिल अनुराग, राजेश, श्रवण, लवदेव, रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।