फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान (जीईएम) के प्रतिभागियों के लिए एनटीपीसी फरीदाबाद में एक प्रेरक संवाद का आयोजन किया गया। परिसर के डा. बी.आर. अम्बेडकर भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां डीसीपीए सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने सरकारी स्कूलों की कक्षा पांचवी एवं छठी की बालिकाओं के साथ बातचीत की।
सफलता और संघर्ष की अपनी कहानी सांझा करते हुए पूजा वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी क्षमताओं पर विश्वास करें और जानें कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं, आपके भीतर अपार क्षमता है। सफलता की राह में बाधाएं और चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन उन्हें कभी भी आपको निराश न होने दें और उन्हें विकास और सीखने के अवसरों के रूप में देखें। बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत एनटीपीसी फरीदाबाद में जीईएम प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न पृष्ठभूमि की महिला अचीवर्स द्वारा सत्रों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एनटीपीसी फरीदाबाद के परियोजना प्रमुख के.एन. रेड्डी, सुकृति महिला संघ श्रीमती श्रीवाणी रेड्डी, एजीएम मानव संसाधन प्रवीण गर्ग एवं अन्य उपस्थित थे।
एक माह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारम्भिक शिक्षा, संचार कौशल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग अव्म क्रीडा से संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। साथ ही सामाजिक समानता और सशक्तिकरण के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया जाएगा। छात्राओं के विभिन्न रचनात्मक प्रतिभाओं और प्रदर्शनकारी कलाओं को उभर कर उनमें आत्मविश्वास जगाना भी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा है।