फरीदाबाद। शहर के जाने-माने शिक्षाविद् एवं बीके पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भूपेन्द्र श्योरान को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। यह उपाधि शिक्षा के उत्थान और सामाजिक कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने तथा जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर दी गई।
यह उपाधि एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के सहयोग से प्रदान की गई है।
फरीदाबाद के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के सचिव डा.राजेश मदान एडवोकेट और समाजसेवी डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त भारत के कई समाजसेवी, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों को भी एसएसए यूनिर्वसिटी के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया।
शिक्षाविद् भूपेन्द्र श्योरान ने उपाधि से नवाजे जाने के बाद काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के सचिव डा.राजेश मदान एडवोकेट, समाजसेवी डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट, इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान डा. प्रदीप गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।