फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार है जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है और तिगांव में परचून की दुकान खोल रखी है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम करता है और जब उसके पास कोई नया ग्राहक आता है तो पैसे लेकर वह थोड़ी देर इंतजार करवाता है और जब यह कंफर्म हो जाता है कि कोई उसका पीछा नहीं कर रहा या यह पुलिस का जाल तो नहीं है उसके पश्चात वह उसे शराब मुहैया करवा देता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सिपाही अनिल को फर्जी ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा और बाकी की पुलिस टीम आसपास ही छुपकर उसका इंतजार करने लगी। ग्राहक बने सिपाही ने दुकानदार से जब शराब मांगी तो उसने पैसे लेकर उसे थोड़ी देर वहां पर इंतजार करवाया और उसके पश्चात जैसे ही दुकानदार ने सिपाही को शराब की बोतल दी तो उसने इशारा करके बाकी पुलिस टीम को बुला लिया और मौके से दुकानदार को काबू करके उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर आरोपी दुकानदार के कब्जे से 22 पेटी देसी शराब मस्ताना तथा 4 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की बरामद की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को तिगांव थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी शराब तस्करी के कई मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में ही पिछले 2 साल में अवैध शराब तस्करी के 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपी ने बताया कि वह प्रहलादपुर से किसी व्यक्ति से यह शराब मंगवाता है और एक-एक बोतल करके ग्राहकों को महंगे दामों में बेच देता है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।