फरीदाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में जागरूकता कार्यकम का आयोजन करके आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस टीम के साथ शिव शंकर, शारदा राम, पदम शर्मा, सुंदर शर्मा, भीम सिंह शर्मा, जगबीर सिंह, राजेंद्र, ओमकार, रतन, दयाचंद, रतन, आकाश कौशिक, मोहित कौशिक तथा हर्षित कौशिक मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सीनियर सिटीजन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम आमजन को जागरूक करने के लिए फरीदपुर गांव पहुंची जहां पर गांव वासियों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्होंने समझाया कि नशा विनाश की जड़ होता है, जो व्यक्ति नशा करता, खरीदता या बेचता है वह अपनी बर्बादी की तरफ पहला कदम बढ़ाता है और आगे चलकर वह इसके चंगुल में इतना फंस जाता है कि वहां से बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है और इस के चक्कर में वह अपनी सारी संपत्ति, घर परिवार, बालक बच्चों को खो देता है। इसलिए नशे के चंगुल से बचकर रहें और अपने बच्चों और साथियों को इसके बारे में जानकारी दें ताकि वह नशे की चपेट में आने से बच सकें और अपने साथियों को भी इससे बचा सकें। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी तथा साथ ही समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यदि आपको समाज में किसी भी प्रकार का अपराध या हिंसा होते हुए दिखाई दे तो पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके तुरंत इसकी सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते अपराध पर अंकुश लगा सके। इसके साथ ही ग्रामवासियों को वीडियो वेन के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध बनाई गई विभिन्न वीडियो क्लिप्स दिखाकर इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई।