फरीदाबाद। थाना प्रबंधक सेक्टर-8 नवीन कुमार के द्वारा हरियाणा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान हरियाणा उदय के अंतर्गत रविवार को सेक्टर 12 टाउन पार्क में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता को एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में संपन्न कराया गया था।
एसीपी ट्रैफिक ने पुलिस व गुड मार्निंग हेल्थ क्लब की टीम के साथ इजी बाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियो को स्वस्थ रहने के लिए खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और कोई भी बीमारी लगने पर उससे लडऩे के लिए उचित क्षमता प्रदान करता है। हमारे दिनचर्या में खेल का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारा शरीर खेल की प्रतिदिन एक्टिविटी करता रहता है तो कोई भी बीमारी शरीर में जल्दी से नहीं लगती है। अगर कारणवश कोई बीमारी हो जाती है तो वह जल्द ही ठीक हो जाती है। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को एसीपी ट्रैफिक ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।