फरीदाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद ने गुरुवार 1 जून 2023 को बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन किया। परिसर के डा. बी.आर. अम्बेडकर भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ के निदेशक मानव संसाधन डी.के. पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पटेल के साथ साथ एनटीपीसी फरीदाबाद के परियोजना प्रमुख केएन रेड्डी, वरिष्ठ सदस्या संयुकता महिला समिति (केन्द्रीय कार्यालय), श्रीमती ममता पटेल, अद्क्ष्या सुकृति महिला संघ श्रीमती श्रीवाणी रेड्डी, वी.के.शर्मा, एजीएम प्रवीण गर्ग एवं अन्य विभाग अध्यक्ष उपस्थित थे।
श्री पटेल ने अभियान में भाग ले रही सभी बालिकाओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि सच्ची सशक्तिकरण भीतर से आती है, यह ज्ञान, कौशल, आत्मविश्वास और करुणा का संयोजन है जो इन युवा लड़कियों को उज्ज्वल और समावेशी भविष्य बनाने में सक्षम बनाएगा।
अपने संबोधन में फरीदाबाद के परियोजना प्रमुख केएन रेड्डी ने कहा यह एनटीपीसी फरीदाबाद स्टेशन का पहला कार्यक्रम है और हम अपनी 33 बालिकाओं को समग्र विकास प्रदान करने के लिए तैयार है, हमारा प्राथमिक उद्देश्य बालिकाओं के सपनों को बढ़ावा देना और उनका पोषण करना है।
प्रवीण गर्ग ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि कंपनी के निदेशक का इस समारोह में उपस्थित होना और सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित करना एनटीपीसी के समुदाय सशक्तिकरण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है की यह कार्यक्रम सार्थक रहेगा।