फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हिमांशु है जो फरीदाबाद के जीवन नगर का रहने वाला है। 2 मई को सराय थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बिना मेहनत किए पैसे कमाने के चक्कर में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।