फरीदाबाद। महिला थाना सेन्ट्रल प्रभारी गीता की टीम ने पोक्सो के मामले में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिश उर्फ दीपक है आरोपी मूल रुप से बिहार के बक्सर जिले के गांव चपटही का रहने वाला है। आरोपी करीब एक वर्ष पहले अपने मौसा के यहां फरीदाबाद में काम की तलाश में आया था। आरोपी की यहां पीडिता से दोस्ती हो गई। जिसने पीडिता के साथ मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए। आरोपी के खिलाफ पीडि़ता के द्वारा थाना सेन्ट्रल में गर्भवति होने के सम्बंध में शिकायत दी गई। शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम को आरोपी का अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बिहार का पता चला जिस पर थाना ओल्ड से एक टीम नियुक्त की गई। आरोपी को पुलिस टीम ने आरोपी के पैतृक गांव से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी को जिला बक्सर बिहार के सम्मुख पेश करके 72 घन्टे का राहदारी रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को फरीदाबाद लाया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद लीगल की कर्रवाई करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।