फरीदाबाद। एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने क्षेत्र में व्याप्त पानी की किल्लत ओवरफ्लो सीवरेज, टूटी सडक़ों को बनवाने सहित अनेकों मुद्दों को लेकर नगर निगम आयुक्त जितेंद्र यादव से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया। भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने बताया कि बरसाती मौसम आने वाले समय में शुरू होने वाला है इसलिए क्षेत्र में ओवरफ्लो सीवरेज, नाली-नालों की सफाई आदि का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे कि क्षेत्र की सडक़ों पर जलभराव की समस्याओं का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डबुआ कालोनी सहित विभिन्न कालोनियों में ओवरफ्लो सीवरेज की समस्या बनी हुई हैए जिसके चलते लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए सीवरेज की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और हर कालोनी व गांव में समान विकास हो रहा है। इस दौरान वार्ड नंबर 10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना ने बताया कि डबुआ कालोनी सूर्य देव नारायण बूस्टिंग टैंक से एरिया में जो पानी सप्लाई चालू की गई है वहां पर कई जगहों पर पानी की लाईनें लीकेज है, कई प्वाइंटों पर मिलान किए जाने है, जिससे कि जनता को पीने का पानी मिल सके, इन लीकेज व मिलानों का विस्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि डबुआ कालोनी वार्ड नंबर 10 में जो गैस पाइन लाइन डाली जा रही है, इसके कारण पानी की लाईनेंए सीवरेज की लाईनें टूट गई है, जिसकी वजह से क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है, इन सभी को रिपेयर करके ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने निगमायुक्त से मांग की कि वह क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए भी अधिकारियों को कहे। श्री भड़ाना की बातें सुनने के बाद निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए उक्त कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना, महेश त्यागी, अमरीक सिंह सहित डबुआ कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद थे।