फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में विशाल उर्फ कालू और निजाम उर्फ चांद का नाम शामिल है। आरोपी विशाल उर्फ कालू फरीदाबाद के पल्ला के अजय नगर का तथा आरोपी निजाम मूल रुप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव गर्ल का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से दोनों आरोपियो को सेक्टर-29 नया पुल के पास से थाना सेन्ट्रल के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंडियन ऑयल के पास जियो टावर से बैटरी चोरी करने की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपियों ने बैटरी को बेच दिया था। आरोपी विशाल से 4300 रूपए व आरोपी निजाम से 4800 रूपए नगद बरामद किए है। आरोपी निजाम पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी विशाल दिल्ली में अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।