फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरूख है आरोपी फरीदाबाद के गांव सिलाखड़ी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस रिमांड पर लिया हैै। आरोपी गुरुग्राम में अवैध हथियार के मामले में जेल में बन्द था। आरोपी से पूछताछ में चोरी किया हुआ ऑटो बरामद किया गया है। आरोपी ऑटो को बेचना चाहता था। आरोपी पर एक और चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी नशे करने का आदि है आरोपी ने नशे की पूर्ति के लिए ऑटो को चोरी किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।