फरीदाबाद। विगत 5 मई की रात लोकदीप स्कूल बल्लबगढ के सामने युवक पर मोटरसाइकिल पर सवार चार लडक़ों ने देसी कट्टे से फायर किया था जिसमें युवक को गोली लगी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी श्यामवीर की टीम ने देसी कट्टे से फायर कर हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों में विकाश उर्फ नेपाली और आकाश का नाम शामिल है। आरोपी विकाश उर्फ नेपाली, नेपाल के काठमांडू जिले के गांव पथरा कोट का हाल कुम्हार वाडा नजदीक ईमली चौक बल्लबगढ का तथा आरोपी आकाश फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर का रहने वाला है। पीडि़त इन्द्रजीत उर्फ विष्णु व उसके दोस्त राजेश लोकदीप स्कूल बल्लबगढ के सामने पुलिया के उपर खड़े होकर बात कर रहे थे कि अचानक आरोपी विकाश उर्फ नेपाली और आकाश व अन्य दो लोगों ने देसी कट्टा से फायर कर दिया था। जिसमें पीडित राजेश को गोली लगी। चारों आरोपियों ने मुंह पर मास्क पहन रखा था। उनमें से लडक़ा चेतन उर्फ चिन्टू से विडियो कॉल पर बात कर रहा था। चिन्टु ने हमारे पास खडे राजेश का चहरा देखकर लडको से जान से मारने की बात कही। जिस पर आरोपियों ने देसी कट्टा निकाल कर राजेश को जान से मारने की नियत से पेट में गोली मार दी। चारो आरोपी मौके से मोटरसाईकल पर बैठकर बल्लबगढ बस स्टेण्ड की तरफ भाग गये। घायल राजेश को गंभीर हालात मे ईलाज के लिए मानवता अस्पताल मे दाखिल करा दिया था। वारदात पर थाना आदर्श नगर में योजना बनाकर हत्या की कोशिश व अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी आकाश को गांव कुरेशी पुर से तथा आरोपी विकाश उर्फ नेपाली को बल्लबगढ़ सोहना पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अन्य तीनों आरोपियो की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। आरोपियों को जल्द तलाश कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।