फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सतदेव है आरोपी फरीदाबाद की तिगांव कालोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना तिगांव एरिया से काबू किया है। आरोपी से मौके से 1.188 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध नशा तस्करी की धारों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कम समय में अधिक पैसे कामने के लालच में आकर गांजा बेचने का काम शुरु कर दिया था। आरोपी उत्तर प्रदेश के कोसी किसी काम से गया था वहां किसी अनजान व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।