फरीदाबाद। सोमवार को एसजीएम नगर गली-नं.1, 2, 3, 5 नजदीक कावली गुरुद्वारा में सीवरेज लाइन तथा सीसी रोड़ बनाने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय लोगों एवं विधायक सीमा त्रिखा ने गुरूद्वारे में अरदास करके किया। आपको बता दें कि सीएम अनाउंसमेंट संख्या 25284 के तहत होने वाले इस कार्य की लागत लगभग 20 लाख है। इस कार्य के शुभारंभ होने के अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सडक़ से हजारों आने जाने वाले लोगों का भला होगा। पिछले लंबे समय से यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा सीवरेज लाइन डाले जाने की मांग की जा रही थी। एसजीएम नगर का यह क्षेत्र लगभग 40 वर्ष पुराना बसा हुआ है, मगर आज तक लोग सीवरेज व्यवस्था से महरूम थे। आज विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने लोगों की सीवर और सडक़ की मांग को पूरा करते हुए गुरुद्वारा में माथा टेकते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा इसका उद्घाटन कराया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सराबोर होगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से एक्सईएन ओमदत्त, एसडीओ नवीन कुमार, जेई कपिल भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, आनन्द प्रकाश मल्होत्रा, यशपाल जयसिंह, बिशम्बर भाटिया, संजय महेन्द्ररू, ओम प्रकाश ढींगड़़ा, विनय बक्शी, गुलशन भारद्वाज, कपिल शर्मा, सुशील सेतिया, अंकुश, राजकुमार, ब्रह्मसिंह, वेद नागर, कनिष्क खेड़ा, राममेहर, सुनिता, सोनिया ग्रोवर, सुमन यशोदा, अनिता, सुदेश, पूनम, वन्दना, राहुल ठाकुर, मिथलेश, धवन आदि लोग उपस्थित रहे।