फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने लड़ाई-झगड़ा और फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लोकेश उर्फ डॉन है जो फरीदाबाद की शिव कालोनी का रहने वाला है। 20 अप्रैल को आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आदर्श नगर एरिया में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे और 6-7 गोलियां चलाई थी। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी लोकेश को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए जानबूझकर के लड़ाई-झगड़ा करता है और फायरिंग करके लोगों में अपना डर बैठाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है, वहीं इसके साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।