फरीदाबाद। भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में आज मैमोग्राफी मशीन का बडख़ल क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के श्रीमति सुधा मुरगई प्रेजिडेंट कैंसर केयर इंडिया, निर्वतमान मेयर श्रीमति सुमन बाला, रजनी गुप्ता, डॉ सुमंत गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर दिए जाने वाली सभी सुविधाओं की सराहना की।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि ऐसे चिकित्सा केन्द्रों से जरूरतमंद लोगों को ईलाज में मदद मिलती है। वह नाम मात्र की दरों पर अपनी बिमारियों से संबंधित चैकअप करवा सकते है।
भारत विकाश परिषद् सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के राजकुमार अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में डा. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा बहुत ही कम दरों पे स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। जिनमें क्रमश: सीटी स्कैन, ईसीजी, इको, टीएमटी, डायलिसिस सेंटर, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड इत्यादि सेवाएं शामिल है।
डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से डॉ रमेश अग्रवाल, मनोज टाटिया, अशोक गोयल, दिनेश अग्रवाल, आनंद जैन, राकेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, बीएम अग्रवाल, अरुण सर्राफ, विनय गुप्ता, समीर शर्मा उपस्थित रहे।