फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में आरोपी चोर व कबाड़ी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गया आरोपियों में सुंदर तथा सावेज का नाम शामिल है। आरोपी सुंदर फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर का रहने वाला है वहीं आरोपी सावेज पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और फरीदाबाद में कबाड़ी का काम करता है। आरोपी सुंदर ने पिछले एक हफ्ते में मेवला महाराजपुर तथा सेक्टर 21 के मोबाइल टावर से 3 रिमोट रेडियो यूनिट नामक डिवाइस चोरी की थी जिसके लिए सूरजकुण्ड थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुंदर को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजे का नशा करता है और नशे की आपूर्ति के लिए ही उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि एक डिवाइस की कीमत डेढ़ लाख रुपए है जिसे उसने अपने साथी कबाड़ी को बेच दिया था। आरोपियों के कब्जे से दो डिवाइस तथा 3000 रुपए बरामद किए जा चुके हैं वहीं आरोपी ने बताया कि एक डिवाइस उसने बाजार में किसी व्यक्ति को बेच दी थी जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।