फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम में एक आरोपी को कच्ची शराब बनाते हुए मौके से काबू किया है
गिरफ्तार किए गया आरोपी का नाम राजेंद्र है जो भूपानी एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ी पुल एरिया से अवैध शराब बनाते हुए काबू कर लिया। मौके से आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में उपयोग होने वाला 12 लीटर कच्चा माल, 2 ड्रम, पतीली, कैन, बाल्टी, पाइप इत्यादि बरामद की गई। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेती बाड़ी का काम करता है और बादशाहपुर गांव में खेत की मोटर पर वह कच्ची शराब निकालकर इसे बेचने का काम करता है। आरोपी ने बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने शराब निकालने शुरू की थी जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।