फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि पृथला क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विकास कार्यो के लिए छह करोड़ के टेंडरों का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इस राशि से गांवों में विकास कार्य तेजी से शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में वह जब भी मुख्यमंत्री से मिलेंए हमेशा उन्होंने क्षेत्र के विकास की बात उनके समक्ष रखीं और मुख्यमंत्री ने भी उन्हें दिल खोलकर विकास के लिए ग्रांटें देकर उनकी हौंसला अफजाई की। श्री रावत शुक्रवार को सेक्टर-15ए स्थित अपने निवास स्थित कार्यालय पर नगर निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यो को लेकर मंत्रणा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो गांव नगर निगम में आ गए है उनमें विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाए और अधिक से अधिक विकास वहां करवाया जाए। उन्होंने कहा कि छह करोड़ के जो टेंडरों का कार्य प्रगति पर है, उससे गांवों में पीने के पानी, सडक़ें, नाले, नालियां, खड़ंजे सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के काम किए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है, कुछ लोग क्षेत्र के विकास को पचा नहीं पा रहे है इसलिए वह गलत बातें करके लोगों को गुमराह कर रहे है, लेकिन जनता जानती है कि दो साल कोरोना के चलते विकास कार्य ठप हो गए थे, लेकिन अब क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही।
नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और इसी परिवार ने उन्हें अपना बेटा बनाकर चंडीगढ़ भेजा है और उन्होंने चंडीगढ़ जाकर सदैव क्षेत्र के विकास की आवाज उठाई, लेकिन क्षेत्र में हो रहे लगातार विकास के चलते विपक्षी दलों के नेताओं कीं नींदें उड़ गई है इसलिए वह भ्रामक प्रचार करके लोगों को गुमराह कर रहे है। श्री रावत ने कहा कि आने वाले समय में और भी ग्रांटें सरकार से आएंगी, जिससे क्षेत्र के हर गांव में समान रूप से विकास करवाया जाएगा।
इस मौके पर एक्सईएन ओमदत्त, जेई कपिल भारद्वाज, जेई संदीप राणा, असिस्टेंट जेई आशु, मुकेश, ज्ञान कौशिक आदि मौजूद थे।