फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों ने समय पर पैंशन का भुगतान करने और अन्य मांगों को लेकर आज यहां निगम मुख्यालय में लेखा शाखा के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर निगम प्रशासन और लेखा शाखा के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वावधान में सैंकड़ों पैंशनरों के द्वारा किये गये इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर्मचारी नेता यूएम खान और रतन लाल रोहिल्ला ने किया। बाद में इन कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम के वित नियंत्रक भारत भूषण कालड़ा से मुलाकात कर निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों और फैमिली पैशनरों की समस्याओं का बिना किसी देरी के निवारण करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने निगम के लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के प्रति भी नाराजगी प्रकट करते हुए निगमायुक्त से उक्त कर्मचारी विरोधी अधिकारी पर अंकुश लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी हे कि यदि उनके मुद्दों का शीघ्र हल नहीं किया गया तो वे लेखा शाखा के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। आज के इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि इसमें 58 वर्ष से लेकर 90 साल की उम्र तक के पैंशनर ने भाग लिया। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर निगम के वित नियंत्रक भारत भूषण कालड़ा से नगर निगम मानेसर का कार्यभार लेकर किसी अन्य अधिकारी को देकर इस अधिकारी को पूर्णकालिक तौर से नगर निगम फरीदाबाद में पदस्थ करने की मांग सरकार से की गई।
प्रदर्शनकारियों को अन्य के अलावा टीडी जटवानी, एसबी अग्रवाल, हंसराज, हरपाल सिंह, खजान सिंह,ख् अमर सिंह बैंसला आदि ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व आयोजित की गई एक आम सभा को संबोधित करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता यूएम खान और रतन लाल रोहिल्ला ने इस बात की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की कि हर महीने वेतन व पैंशन का भुगतान करने की तिथि से ठीक पहले आईटी विंग का सर्वर खराब क्यों होता है . कहीं इसमें भी फर्जी सैंक्शन प्राप्त करने की कुचेष्टा तो नहीं की जा रही है। इसी सर्वर में खराबी के बहाने वेतन व पैंशन व भुगतान का समय सरकार के द्वारा निर्धारित तिथि एक तारीख को नहीं हो पाता है, जिसके परिणामस्वरूप उम्रदराज सेवानिवृत कर्मचारियों और इनके परिजनों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका संघ शीघ्र ही उनकी समस्याओं का एक ज्ञापन निग्मायुक्त जितेन्द्र दहिया को देगा और उनकी समस्याओं का निवारण करने की मांग करेगा। इनकी मुख्य मांगों में पैंशन का भुगतान महीने की एक तारिख को सुनिश्चित करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके सेवानिवृति लाभ सेवानिवृति तिथि को ही करने, एलटीसी का भुगतान करने, आडिट ब्रांच में पर्याप्त संख्या में आडिटरों को पदस्थ करने और चिकित्सा बिलों की अदायगी तुरंत करने की मांग आदि है।