फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय नचोली द्वारा लायंस क्लब डिफोडिल फरीदाबाद एवं काइजिन हिलर के संयुक्त तत्वाधान ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें फरीदाबाद के चीफ मेडिकल आफिसर विनय गुप्ता मुख्यातिथि रहे। वहीं डिप्टी सीएमओ गजराज सिंह व क्यूआरजी अस्पताल के डायरेक्टर बालकृष्ण गुप्ता ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में 72 यूनिट रक्त का संकलन हुआ। सभी रक्तदाताओं को पूर्ण स्वास्थ्य जांच के बाद रक्तदान के लिए आमंत्रित किया गया।
मुख्य वक्ता एवं सीएमओ विनय गुप्ता ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान करना चाहिए। हमारे देश में हजारों की संख्या में लोग रक्त समय पर न मिलने की वजह से अपनी जान गवां देते है। आपके रक्त की चंद बूंदों से उन्हें जीवनदान मिल सकता है और नियमित रक्तदान से आप स्वस्थ भी रहते हैं।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढकर संसार में कोई और दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की स्वास्थ्य हानि नहीं होती। इसलिए हमें नियमित समय पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए। ताकि किसी गंभीर बीमारी का शुरूआती चरण में ही इलाज हो सके। राजकीय कन्या महाविद्यालय नचोली की प्राचार्या डा. सुनिधि ने रक्तदान करने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा अपने आस-पास के लोगों को भी समय समय पर रक्तदान के प्रति जागरूक करने की बात कही। शिविर के आयोजन में महाविद्यालय की रेडक्रॉस सोसायटी, एनएसएस इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज मीनल सभरवाल, मोनिका एवं नेहा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। वहीं इस मौके पर लायंस क्लब के गवर्नर अनिल अरोड़ा, काइज़न हिलर की सीइओ लीना एवं दोनो महाविद्यालयों के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।