फरीदाबाद। मैकेनिकल इंजीनियर की मौत के मामले में उसके तीन दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-23 की संजय कालोनी में रहने वाले विनय ने पल्ला थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई अजय मैकेनिकल इंजीनियर था। वह एक निजी उद्योग में काम करता था। तीन अप्रैल को मनीष नामक युवक उसके भाई को गली के कोने से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था। रात करीब 10 बजे मम्मी ने भाई अजय को फोन किया तो उसने बताया कि मनीष के साथ हूं। इसके रिश्तेदार के घर ही खाना खा कर सो जाऊंगा। अगले दिन सुबह साढ़े 11 बजे उनके पास सूचना आई कि अजय की तबीयत खराब हो गई है।
अजय सूर्या विहार गली नंबर-9 में मनीष के रिश्तेदार विश्वामित्र और मधुवन के मकान पर है। इस सूचना पर वे अपने भाई को देखने इनके घर पहुंचे तो पता चला कि अजय को बादशाह खान अस्पताल ले गए। अस्पताल में पता चला कि अजय की काफी देर पहले मौत हो चुकी थी। उसी समय पिता ने पुलिस को सूचना दी और उस समय एक शिकायत देकर भाई अजय का पोस्टमार्टम करा दिया। बिसरा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नल्हड़ भेज दिया। उस समय वह व उनका परिवार भाई की मृत्यु होने के कारण गहरे दुख में थे, इसलिए इस मामले की अधिक जानकारी नहीं मिल पाई थी। अब पता चला है कि मनीष, विश्वामित्र व मधुवन व अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते भाई की हत्या की है। भाई की मौत होने के बाद ही सूचना दी गई, जबकि उसका भाई किसी भी प्रकार का कोई नशा नही करता था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा और बिसरा जांच के लिए मेडिकल कालेज नल्हड़ भेज दिया है। वहीं से पता लगेगा कि मौत का कारण क्या रहा।
क्या कहते है थाना प्रभारी :
पल्ला थाना प्रभारी योगेश कटारिया के अनुसार पुलिस को इस मामले में 4 अप्रैल को सूचना मिली थी। एक टीम ने मौका मुआयना किया था। वहां बीयर की बोतलें, पीने के बाद बची हुई सिगरेट, गिलास मिले। किसी ने वहां उल्टी भी की हुई थी। युवकों ने दारू पार्टी की थी।