फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-28-29 के बाईपास रोड़ के किनारे सूटकेस में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि यह शव 28 साल के युवक का था। शव प्लास्टिक की रस्सी से बांधा हुआ था। फिलहाल पहचान के लिए सूटकेस के अंदर से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक का मर्डर कर सूटकेस को यहां फेंका गया है। आसपास के लोगों से शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है।
क्या कहते है थाना प्रभारी :
थाना सैक्टर-31 प्रभारी ने बताया कि शव को फिलहाल पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। साथ ही इसकी सूचना दिल्ली, उत्तर प्रदेश के जिलों में भिजवा दी है।