फरीदाबाद। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए साइबर पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम ने के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में हजारों छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस पीआरओ सूबे सिंह, पुलिस चौकी नंबर 3 प्रभारी उप निरीक्षक सोमपाल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हर महीने के प्रथम बुधवार को पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिसके अंतर्गत पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इसके बचाव के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करती है। इसी क्रम में आज इंस्पेक्टर बसंत छात्राओं को जागरूक करने के लिए एनआईटी 3 नंबर स्थित के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज पहुंचे जहां पर ऑडिटोरियम हाल में हजारों छात्राएं मौजूद थी। स्कूल प्रिंसिपल की तरफ द्वारा पूरी पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया गया और छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया जहां साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि बीते कुछ सालों में तकनीक के आधुनिकरण के साथ-साथ साइबर अपराधों की संख्या में बहुत बड़ी मात्रा में वृद्धि हुई है। इन सालों में साइबर अपराधों की संख्या हजारों गुना बढ़ चुकी है। अपराध से बचाव के लिए सबसे पहले यह समझने की आवश्यकता है कि साइबर अपराध दरअसल होता क्या है। इसके बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर अपराध वह अपराध है जिसमें कोई साइबर अपराधी इंटरनेट के माध्यम से आपकी जानकारी चुराकर उसका इसे भी गलत कार्य में उपयोग कर सकता है। साइबर अपराध न केवल आर्थिक नुकसान से संबंधित है बल्कि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी जैसे नाम, पता, रोजगार, आपकी दैनिक क्रियाएं, आपके आने-जाने के स्थान जैसी किसी भी प्रकार की जानकारी का अपने फायदे के लिए गलत उपयोग कर सकता है। आजकल के समय में साइबर अपराधियों द्वारा किसी महिला का चेहरा किसी और अन्य महिला से जोडक़र इसका पोर्नोग्राफी में उपयोग किया जा रहा है जिससे वह उस महिला की बहुत बदनामी हो सकती है। इस प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए इंस्पेक्टर बसंत ने बचाव के कुछ तरीके बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि उन लोगों से बात करने से बचेंए जो आपसे आपके शारीरिक या यौन अनुभव से जुड़े सवाल पूछते हैं। आप उस व्यक्ति से कह सकते हैं कि वह आपसे ऐसे सवाल करना बंद कर दे, आप असहज महसूस करते हैं। यदि वे ऐसा ही करना जारी रखते हैं,तो तुरंत अपने माता-पिता को सूचित करें। उन लोगों से बात न करें, जो आपसे आपकी कामुक तस्वीरें या वीडियो सांझा करने के लिए कहते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति के साथ अपनी कामुक फोटो या वीडियो सांझा करते हैं, तो व्यक्ति इन तस्वीरों को दूसरों के साथ सांझा कर सकता है या उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकता है या वे आपको ब्लैक मेल भी कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपके साथ साइबर बिलिंग, साइबर स्टॉकिंग, पोर्नोग्राफी या साइबर ग्रूमिंग प्रकार की अपराध करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस समय रहते स्थिति को संभाल सके और अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचा सके।