फरीदाबाद। पुलिस थाना भूपानी प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की टीम ने झूठी शिकायत देने पर एक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम संजय है जो गांव भूपानी का रहने वाला है। आरोपी ने 9 अप्रैल की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उससे 50 हजार रुपए की लूट की वारदात की है। पुलिस थाना भूपानी व उनकी टीम मामले की जांच करते हुए झूठी शिकायत देने का खुलासा हुआ है।
आरोपी संजय ने पुलिस को झूठी शिकायत दी। दरअसल संजय नशा करने का आदी है। जो घर से 1500 रुपये सब्जी वगैरह लाने के लिए मार्किट आया था। आरोपी ने पैसे शराब के नशे में उठा दिए। घर में झगडे के डर से आरोपी ने पुलिस को 50 हजार रुपए की लूट की झूठी शिकायत दी थी। जिसकी जांच पुलिस टीम कर रही थी। मौके पर आस-पास के व्यक्तियों से घटना के बारे पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपी की पत्नी के ब्यान लिए जिसने संजय के बारे में वारदात के बारे में बताया। आरोपी ने लूट की झूठी वारदात का ड्रामा रचने की योजना बनाई ताकि घर पर जबाव देने से बच सके। पुलिस ने संजय द्वारा झूठी शिकायत देने पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 की कार्यवाई गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि झूठी शिकायत देकर पुलिस तथा न्यायालय का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की झूठी शिकायत देगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झूठी शिकायत देने पर 6 महीने की सजा का प्रावधान है।