फरीदाबाद। (तान्या पुंडीर) रविवार को स्थानीय सेक्टर-3 अंबेडकर भवन में भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर बच्चे और युवा, शिक्षा में भविष्य संवारने व आगे बढऩे के लिए अपना मजबूत हथियार बनाएं। शिक्षा के बल पर ही समाज का विकास होता है। परिवहन मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। वहीं देश व प्रदेश में अब योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर बनने के लिए बच्चों को रोजगार-परक शिक्षा दिलाएं, रोजगार-परक शिक्षा के बल पर युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और खुद के रोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार देंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस डॉ. डी. सुरेश सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।