फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने घर के अंदर से साईकल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ गब्बर फरीदाबाद की राम नगर झुग्गी में रहता है। विगत 1 सितंबर को पुलिस थाना सेंट्रल में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने हीरो की एक साइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर रामनगर झुग्गी से साइकिल चोरी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। उसने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।