फरीदाबाद। गर्मी के मौसम को देखते हुए तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओंं को लेकर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया के साथ बैठक की। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जहां फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लंबित पड़े विकास कार्यों को लेकर निगमायुक्त से सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएं तथा यदि कोई अड़चन इन कार्यों के बीच आ रही है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समाधान निकाल कर निर्बाध गति से कार्य किए जा सके। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मानसून से पूर्व ही जल निकासी के उचित इंतजाम किए जाएं। इसके लिए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के जो एरिया जल भराव को लेकर संवेदनशील हैं, उन्हें चिन्हित कर वहां ड्रेनेज लाइनें साफ करने के साथ-साथ जलभराव की स्थिति में जल्द से जल्द जल निकासी के प्रबंध करने के लिए रूपरेखा अधिकारी तैयार करें। इसके अलावा डिस्पोजल्स की स्थिति दुरुस्त की जाए ताकि बरसातों में लोगों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निर्माणाधीन सडक़ों के कार्य की भी समीक्षा की और सडक़ों के शीघ्र निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवैलों के उचित रख-रखाव व खराब मोटरों को ठीक करवाने तथा जनरेटर आदि की व्यवस्था करने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास है कि गर्मियों में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से बिल्कुल जूझना न पड़े। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्लम क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी निगमायुक्त जितेंद्र दहिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था ताकि स्लम क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। इस मौके पर निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को आश्वासन दिया कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा तथा पानी की समस्या व जलभराव एवं सीवरेज सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार कर जल्द कार्य शुरु कर दिया जाएगा।