फरीदाबाद। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम ने कहा कि हरियाणा सरकार के अध्यादेश के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम पांच, छह में किए गए प्रावधान के अनुसार जिला फरीदाबाद के सम्बन्धित खण्ड कार्यालय में 12 सितंबर को प्रात: 11 बजे आरक्षण का ड्रा अलॉट के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अध्यादेश नियमानुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5, 6 में किए गए संशोधन के अनुरूप जिला फरीदाबाद में जिला पंचायत समिति सदस्य और सरपंच तथा पंच पदों के वार्डों में से पिछड़ा वर्ग क की सीटों का आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ड्रा अलाट निकालते समय उपस्थित होकर ड्रा अलाट की कार्यवाही देख सकते हैं।
डीसी विक्रम ने बताया कि फरीदाबाद खण्ड के फरीदाबाद ब्लाक विकास एवं पंचायत कार्यालय में, तिगांव ब्लॉक की तिगांव ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में और बल्लभगढ़ ब्लॉक की बल्लभगढ़ ब्लाक विकास एवं पंचायत कार्यालय में ड्रा ऑफ लाट्स के माध्यम से किया जाएगा।
उपायुक्त विक्रम ने सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया
नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं
फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम ने आज बुधवार को फरीदाबाद सेक्टर-12, लघु सचिवालय परिसर में स्थित सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लेने के लिए सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने सरल केंद्र स्थित टोकन काउंटर, रिकार्ड रूम, विभिन्न सेवाओं से जुड़ी विंडो आदि का निरीक्षण किया। डीसी विक्रम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वहां पर बनाए जा रहे लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी कर्मचारी नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करें। नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने सरल केंद्र में आने वाले नागरिकों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। सरल केंद्र में एप्लीकेशन के डेली स्टेट्स की समीक्षा करते हुए डीसी ने विभागवार समीक्षा की।
इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल, डीपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद रहे।