फरीदाबाद। शहर के सभी राष्ट्रीय व प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के क्राइम रिपोर्टरों ने मिलकर क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन फरीदाबाद का गठन किया। इसमें सर्वसम्मति से अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर कैलाश गठवाल को प्रधान चुना गया। एसोसिएशन में पंजाब केसरी से दयाराम वशिष्ठ, नवभारत टाइम्स से ओमदेश शर्मा, पायनियर से राजेश दास व हिंदुस्तान से केशव भारद्वाज को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। दैनिक जागरण से हरेंद्र नागर को महासचिव, प्रवीण कौशिक को कोषाध्यक्ष, नवभारत टाइम्स से सुनील गौड वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिभूमि से सुधीर वर्मा को प्रैस सचिव, दैनिक भास्कर से भोला पांडेय को सचिव नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन में अशोक जैन, सुधीर बैंसला, भोला पांडे, हेमलता सैनी, अमित भाटिया, प्रांजल दीक्षित, दुर्गेश झा, सुधीर राघव कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
प्रधान कैलाश गठवाल ने कहा एसोसिएशन का मकसद दूसरों के हितों को सम्मान दिलाना है। हमारी टीम गरीब तबके के लोगों को कानूनी मदद दिलाने, पुलिस और लोगों के बीच समन्वय स्थापित कराने, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, रक्तदान व कानूनी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की मदद करेगी। एसोसिएशन में पांच अधिवक्ताओं को शामिल किया जाएगा। जो टीम के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर पीडितों के केस निशुल्क लडेंगे। इसमें 18 साल से कम उम्र के पीडितों को वरीयता दी जाएगी।