फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बादल है जो यूपी के मथुरा जिले के भुंडरी गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 58 एरिया सीकरी पुलिस चौकी के पास पुलिस नाके से गाड़ी में अवैध नशा तस्करी करते हुए काबू किया। आरोपी की वैगनआर गाड़ी से 13.676 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह गांजा मथुरा बस स्टैंड से एक व्यक्ति से 65000 में खरीदकर लाया था और इसे अपनी वैगनआर गाड़ी में भरकर दिल्ली के सदर बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था जिसे पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी सहित आरोपी व अवैध गांजे को पुलिस कब्जे में लिया गया है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिसमें आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले तथा दिल्ली में आरोपी से नशा खरीदने वाले उसके साथियों के बारे में पूछताछ करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।