फरीदाबाद। ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस आयुक्त विकास अरोडा के दिशा-निर्देश पर, डीसीपी नरेन्द्र कादियान व एसीपी अभिमन्यु के नेतृत्व में थाना सारन प्रभारी राजेश कुमार द्वारा बनाई गई विशेष टीम उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी, स.उ.नि. सुरेन्द्र कुमार, एच.सी. भूपराम, एच.सी. शीशपाल, एच.सी. सोनू, एचसी मीनू, सिपाही गुरूदास व सिपाही कृष्ण कुमार ने फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी बोबी पुत्र रामजीत निवासी मकान न. 145, संजय इन्कलेव, पर्वतीय कालोनी, फरीदाबाद हाल किरायेदार मकान न. 8287, नियर सिद्धि विनायक अस्पताल, संजय कालोनी को गिरफ्तार किया व थाना सारन में अदालत से बेल जम्पर चल रहे आरोपी विकास पुत्र बाबूलाल निवासी गांव गाजीपुर जिला फरीदाबाद को भी ऑपरेशन आक्रमण के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा उद्घोषित आरोपी तौफिक पुत्र अलीमुद्वीन निवासी गांव सिंगार जिला नूंह को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत ने सभी को जिला जेल नीमका भेजवा दिया।