फरीदाबाद। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सडक़ निर्माण से संबंधित नौ विभाग हैं। इनमें पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, एनएचएआई, एफएमडीए, एचएसवीपी, जीएमडीए, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, एचएसआरडीसी और शामिल हैं। इन सभी विभागों के सडक़ निर्माण से संबंधित कार्यों को लेकर कई बार तालमेल की कमी सामने आती है। ऐसे में बेहतर तालमेल के लिए एक संयुक्त पोर्टल तैयार किया जाए और सभी सडक़ों का विवरण उस पर अपडेट रहे। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग इसके लिए नोडल विभाग रहे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को लघु सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ फरीदाबाद व गुरुग्राम की रोड कनेक्टिविटी को लेकर मीटिंग में दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने फरीदाबाद व गुरुग्राम की सभी सडक़ परियोजनाओं की क्रमश: समीक्षा करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक परियोजना को इस ढंग से तैयार करना है कि वह आगामी दशकों तक भी कारगर रहे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि कई परियोजनाएं ऐसी हैं जो बजट के अभाव में मात्र 10 से 15 प्रतिशत तक ही अधूरी बची हुई हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसी सभी परियोजनाओं की एक सूची एक सप्ताह के अंदर तैयार करें। उन्होंने मीटिंग में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा होते हुए गाजियाबाद तक की कनेक्टिविटी को लेकर तैयार किए जा रहे प्रस्ताव पर भी चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार कर दिया जाएगा।
मीटिंग में उन्होंने फरीदाबाद व गुरुग्राम की कुछ परियोजनाओं पर चर्चा की जिनमें गुरुग्राम के घाटा में एलिवेटेड रोड व टनल, धनकौर से चंदू बाईपास तक की सडक़ सहित कई परियोजनाएं शामिल की। इस पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह जल्द प्रस्ताव तैयार कर दें ताकि केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने यह प्रस्ताव रखा जा सके। मीटिंग में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उनके विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली पीडब्ल्यूडी की रोड को 0 से 2 किलोमीटर तक सीसी की बनाने व चार मार्गीय बनने की मांग रखी। बडख़ल से विधायक सीमा त्रिखा ने पाली-भाखरी रोड के लिए कहा। इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ही सभी 90 विधायकों से ऐसी डिमांड सूची लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे अगर कोई सडक़ एक से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में है तो इसी सूची के द्वारा इसकी जानकारी मिल जाएगी। विधायक सीमा त्रिखा ने लकड़पुर फुट ओवरब्रिज व एक अन्य रेलवे ओवरब्रिज को लेकर चर्चा की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि लकड़पुर के लिए रेलवे विभाग द्वारा टेंडर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए जेवर एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है इसलिए वहां की कनेक्टिविटी बेहतरीन होनी चाहिए। मीटिंग में पीडब्लूडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, एफएमडीए की सीईओ सुधीर राज्यपाल, उपायुक्त विक्रम, पीडब्लूडी के इंजीनियर इन चीफ संजीत ढुल व महेश मदान, चीफ इंजीनियर नाबार्ड राजीव यादव, चीफ इंजीनियर रोड नरेश तोमर, एसई गुरुग्राम प्रवीण चौधरी, एक्सईएन फरीदाबाद प्रदीप संधू, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया सहित पीडब्ल्यूडी व एफएमडीए के सभी अधिकारी मौजूद थे।