फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नीतेश है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव बासडी का है फ़िलहाल फरीदाबाद खेडीपुल के इंद्रा काम्प्लेक्स अहीरवाडा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से खेडीपुल मण्डी के पास से रंगे हाथो काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। आरोपी से पिस्तौल के संबंध में लाइसेंस पेश करने को कहा गया तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देसी कट्टे को अपने शौक व साथियों में हवाबाजी के लिए आरोपी अमोलिक चौक पर किसी अनजान व्यक्ति से 5000 रूपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।