फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम तसव्वर खान है। आरोपी फरीदाबाद के बडकल गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एसजीएम नगर के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से नशे के 80 कैप्सूल व 14 सिरप शीशी बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेडिकल स्टोर चलाता है। आरोपी नशे की दवाइयां व सिरप बिना बिल पर्चे के सप्लाई करता है। आरोपी से मामले में अधिक जानकारी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।