फरीदाबाद। आगामी 4 सितम्बर को महंगाई को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस पार्टी की हल्ला बोले रैली की सफलता को लेकर जिले के कांग्रेसियों ने कसर कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने सेक्टर-17 प्रेम नगर में जनसंपर्क में करके लोगों को इस रैली में अधिक से अधिक पहुंचने का न्यौता दिया। इस दौरान लोगों ने कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के समक्ष कालोनी में व्याप्त बिजली, पानी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज आदि की समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद श्री कौशिक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही इस समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर स्थानीय कालोनी वासियों ने बलजीत कौशिक का फूल मालाओं से स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा के आठ सालों में महंगाई और भ्रष्टाचार ने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है, आज गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और अमीर होता जा रहा है, सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आमजन की आवाज बुलंद करने का काम करेगी।
श्री कौशिक ने कहा कि दिल्ली में आयोजित रैली की सफलता तानाशाह भाजपा सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह भारी से भारी संख्या में 4 सितंबर को दिल्ली कूच करें। इस मौके पर विकास फागना, किशनदत्त शर्मा, महेंद्र यादव, मेहरचंद पाराशर, रोहताश चौधरी, नसरू खान प्रधान, पालेराम, जगदीश, बाजीव पहलवान, मनोज कुमार, कालूराम, इब्राहिम खान, आसिफ अली, मुसीद खान, पंडित राकेश शर्मा, रहीश खान, जामीर खान, गोविंद सहित अनेकों कालोनीवासी लोग मौजूद थे।