फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव-टू फरीदाबाद 2023 का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव-टू का विधिवत शुभारंभ किया। सांसद खेल महोत्सव-टू में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के व लड़कियों के वर्ग के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। बॉक्सिंग में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल , 2 सिल्वर मेडल व 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित 10 पदक प्राप्त किएा। वंश डांगी , ऋषि , धीरज ने गोल्ड मेडल और दीपेंद्र , सिद्धार्थ ने सिल्वर मेडल व हितेश डागर , प्रीत सिद्धू , योगेंद्र , लक्की ने ब्रॉन्ज मेडल पर पंच मारा।
इसी के साथ कुस्ती में हर्ष दलाल ने गोल्डन दाव लगाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
इस खेल महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है और पिछले सालों की अपेक्षा दोगुने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लोंग जंप , ट्रिपल जंप, हाई जंप, रिले रेस (4 गुणा 100 व 4 गुणा 400 मीटर) शामिल हैं। वहीं थ्रो में शॉट पुट व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता रहेगी। इसके अलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्कल, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी, टग ऑफ वार, एथलेटिक्स में 13 इवेंट है।बॉक्सिंग और कुस्ती में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया। गोल्ड जीतने वाले विद्यार्थियों को 5100/- रुपए, सिल्वर जीतने वाले विद्यार्थियों को ,₹3100/- व ब्रॉन्ज जीतने वाले विद्यार्थियों को, ₹2100/- नकद पुरस्कार देकर के पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर उधम सिंह अधाना , मैनेजिंग डायरेक्टर नैना अधाना , एकेडमिक डायरेक्टर पी.के. वत्स ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।