फरीदाबाद। महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध में सराहनीय कार्य करते हुए 2 मनचलों को काबू करके अच्छा सबक सिखाया है।
काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले कर्ण और सूरज का नाम भी शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित टाऊन पार्क, सेक्टर 30 पार्क सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्र-छात्राओं से भद्दे कमेंट करते हुए काबू किया गया है। महिला पुलिस कर्मी पार्क में सादा कपड़े में थे पुलिस कर्मियों के साथ भद्दे कमेंट करने पर कुछ मनचलों को मौके से ही काबू कर लिया था। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने वालों पर निगरानी रखती हैं। सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिस कर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती है। यदि कोई भी लडक़ा सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लडक़ी के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता है, भद्दे कमेंट पास करता है या उनका पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर ही मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया जाता है। आरोपियों में ज्यादातर आवारा किस्म के लडक़े या कॉलेज में पढऩे वाले छात्र शामिल होते हैं। इन्हें सबक सिखाने के लिए महिला पुलिस थाना सेंट्रल लाया गया जहां पर इनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर उनके लडक़ों द्वारा की गई कारिस्तानी के बारे में उनके परिजनों को बताया गया जिससे वह बहुत अधिक शर्मिंदगी महसूस करने लगे तथा अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए माफी मांगने लगे।