फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर ने ई.टै्रडिंग के नाम पर सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार तानाशाही की हर हद पार कर चुकी है, कभी किसान, कभी कर्मचारी और अब सरपंचों पर लाठियां चलाकर सरकार ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है।
डा. अशोक तंवर वार्ड नंबर-4 से नगर निगम पार्षद पद के उम्मीदवार ठाकुर शेर सिंह द्वारा आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ आप नेता राकेश भड़ाना, हरेंद्र भाटी, विनोद भाटी, अमन गोयल, ओपी वर्मा, मल्ले सिंह, जीतू सिंह, पुनीता भड़ाना आदि मौजूद थे।
लोगों को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा एक सिक्के के दो पहलु है, इन दोनों ही सरकारों ने हरियाणा की जनता के अधिकारों का हनन किया है, इसलिए अब जनता इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाकर आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। ई.टै्रडिंग के नाम पर सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों के भाजपा शासनकाल में प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, अगर फरीदाबाद की बात करें तो यहां सडक़ें टूटी पड़ी है, पीने को पानी लोगों को मिल नहीं रहा और सीवरेज ओवरफ्लो पड़े है, इसके बावजूद भाजपाई इस शहर को स्मार्ट सिटी का नाम देकर करोड़ों रूपए के घोटाले करने मेें जुटे है। डा. तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वच्छ राजनीति की बात करती है और दिल्ली विकास मॉडल को न केवल हरियाणा बल्कि देश में पेश किया जा रहा है, जिस तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी उसी प्रकार हरियाणा में भी अगली सरकार आप की होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह निगम चुनावों की तैयारियों में जुट जाए ताकि फरीदाबाद नगर निगम में आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार बनाकर लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
इस अवसर पर माधुरी सिंह, चौ. चंद्रपाल, इशात रावत, ठाकुर भगत सिंह, फूल सिंह, मन्नू अरोडा, मुकेश भटनागर, सुरेश पाल, जयवीर मवई, भरत सिंह, मोनू सिंह, मनोज शर्मा, कृष्णपाल मवई, चौधरी धर्म सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।