फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम ने बताया कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार 4 सितंबर को दोपहर बाद 2 बजे हुड्डा सम्मेलन केंद्र सेक्टर-12 में जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में रखी गई शिकायतों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिस विभाग कि जो भी शिकायत जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में रखी गई है वह अपने विभाग से संबंधित शिकायत के संबंध में पूरी तैयारी करके बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।
फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम ने कहा कि रविवार 4 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करनाल के डा. मंगल सैन आडिटोरियम से जिला फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने शिलान्यास व उद्घाटन वाले सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला उपायुक्त ने कहा कि उद्घाटन और शिलान्यास परियोजनाओं में जिस विभाग का जो भी कार्य है, उसके सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नार्म पूरे हो। उन्होंने कहा कि जिस भी कार्य का उद्घाटन करना है वह कार्य पूर्ण रूप से कंप्लीट होना चाहिए। जिस परियोजना का शिलान्यास करना है, वह भी सरकार के नियमों अनुसार निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे आपस में तालमेल करके उद्घाटन व शिलान्यास परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। इसके लिए जिला फरीदाबाद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने की संभावना के मद्देनजर शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के पत्थर तथा अन्य सुविधाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो।
डीसी विक्रम ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियों कांफ्रेंस के जरिये रविवार को करनाल से शिक्षा विभाग के कन्या राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर का उद्घाटन, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर का उद्घाटन, एचवीपीएन के 220 किलोवाट पावर स्टेशन सेक्टर-58 में उद्घाटन किया जाएगा। एचवीपीएन के सेक्टर-23 में 66 केवी पावर सब स्टेशन और खेड़ी गुजरान में आधारशिला रखनी है। इसी प्रकार पीडब्लूडी बीएण्डआर विभाग के तिगांव रोड की फोर लेनिंग, फरीदाबाद से जसाना, चीरसी, मंझावली, शेखपुर आटा गुजरान में दो मार्गीय सडक़ का शिलान्यास किया जाएगा।
बैठक में एचवीपीएन के अधीक्षक अभियंता अतुल अग्रवाल, डीआईओ मुनीश बाबू अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मनीष चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर विरेन्दर आर्य, पीडब्लूडी बीएण्डआर विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।