फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि आगामी बरसात के सीजन से पहले लोगों को टूटी सडक़ों से निजात मिल जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए कि वह टूटी सडक़ों को जल्द से जल्द बेहतर बनाएं ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना ना करना पड़ा। श्री रावत आज पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जेई व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप लगभग 15 सडक़ों पर जल्द ही काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा जो भी सडकें रह जाएगी उन सभी के लिए भी आज अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और वह लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा कर रहे है परंतु दो साल कोरोना के चलते विकास कार्य थम गए थे, जिसके चलते सडक़ों का काम नहीं हो पाया लेकिन अब सीएम हाउस से भी लगातार फोन आ रहे हैं और तमाम सडक़ों के एस्टीमेट भेजे दिए गए है, जिनकी मंजूरी मिलते ही सडक़ों पर काम शुरू हो जाएगा। जसमेर एसडीओ, इंद्राज एसडीओ, अरुण जेई, सरदार सिंह जेई, कृष्ण कुमार जेई सहित अनेकों अधिकारीगण मौजूद थे।