फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियो में भूपेन्द्र उर्फ सोनू और विशाल उर्फ गिन्नी का नाम शामिल है दोनों आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से एनआईटी में अलग-अलग स्थानों से काबू किया है। आरोपी भूपेन्द्र उर्फ सोनू की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देसी पिस्टल को आगरा किसी अनजान व्यक्ति से 10000 रूपए में वारदातों को अंजाम देने व हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी ने 27 जनवरी को अपने साथी विशाल उर्फ गिन्नी के साथ मिलकर एक गाडी आई-10 की स्नैचिंग की थी। जिसको लेकर वह हरिद्वार गया था वहां पुलिस की चैकिंग के चलते गाडी को मौके पर ही छोड़ दिया था। आरोपी के साथी विशाल को थाना सुरजकुण्ड के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गाया है। आरोपी विशाल पर पूर्व में लूट व स्नैचिंग के 5 मामले दर्ज है। आरोपी भूपेन्द्र उर्फ सोनू पर पूर्व में लूट और स्नैचिंग के करीब दर्ज से ज्यादा मामले दर्ज है जिसमें थाना एनआईटी-4, सेक्टर-17-2,धौज.1, ओल्ड-1, सेन्ट्रल-1, बीपीटीपी-1, एसजीएम नगर-1, कोतवाली-1, डबुआ-1, सेक्टर-7 और मुजेसर में 1 मामला दर्ज है। दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।