फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने नशा तस्करी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उन्हें नशा सप्लाई करने वाले उनके साथियों को भी को भी धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इरफान, प्रदीप, संदीप, राकेश तथा जतिन का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न एरिया के रहने वाले हैं। 22 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इरफान को नशा तस्करी करते हुए तिकोना पार्क से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से नशे के 120 इंजेक्शन बरामद किए गए जिसमें प्रत्येक इंजेक्शन में उसकी दवा थी। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को कोतवाली थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इरफान आरोपी प्रदीप और संदीप से नशे के इंजेक्शन लाता था जिसके पश्चात आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई आजाद, एएसआई सुरेश, ईएसआई सुरेश, सिपाही सुशील तथा शिव का नाम शामिल था। पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप और संदीप को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रदीप और संदीप ने बताया कि वह आरोपी राकेश से यह इंजेक्शन खरीदकर लाते हैं जिसके पश्चात आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया गया जिसने बताया कि आरोपी जतिन उसे नशा सप्लाई करता है। इसके पश्चात क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी जतिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जतिन और राकेश मुख्य नशा तस्कर हैं जो आगे नशीले इंजेक्शन सप्लाई करते हैं। आरोपी जतिन और राकेश मेडिकल स्टोर चलाते हैं और मेडिकल दवा सप्लाई करने का कार्य करते थे और इसकी आड़ में वह नशा तस्करी करने लगे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सस्ते दामों पर इंजेक्शन लाकर इसे नशेड़ीयों को 4 से 5 गुना मुनाफे पर बेचते हैं। आरोपी जतिन के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस के तीन मुकदमे दर्ज है और वह जेल की हवा खा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी इरफान, प्रदीप और संदीप को जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी राकेश तथा जतिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान इन्हें नशा सप्लाई करने वाले इनके साथियों के बारे में पूछताछ करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।