फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए फरीदाबाद में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा उर्वशी एवंम बीए द्वितीय वर्ष की मंजू ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं सेक्टर -89 फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। खेलों से तन और मन दोनो स्वस्थ रहते हैं। इसलिए हर विद्यार्थी को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होने कहा कि खेलों में हारना या जीतना मायने नहीं रखता बल्कि खेलों में प्रतिभागी होना ही बड़ी बात होती है । उन्हांने कहा कि प्रदेश की बेटियों ने विश्व स्तर पर हर प्रकार के खेलो में देश एवं प्रदेश का नाम रौशन किया है। ऐसी प्रतिभाओं की खोज के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कालेज में एक ओर मल्टीपरपज हाल बनवाने का आश्वासन दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं एवं महाविद्यालय के लिए जिस प्रकार की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव तैयार रहूगा ।
वैश्य समन्वय समिति के कार्डिनेटर जेपी गुप्ता ने हौसला अफजाई के लिए 15 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भेंट किए । इस मौके पर काॅलेज की योगा की टीम ने विभिन्न योग आसानो की बेहतरीन प्रस्तुति दीं ।
प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानीय अतिथिगण नहेरू कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता नचोली कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुनिधि तथा बल्लवगढ़ कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजपाल सिंह एवं मीडिया से आये पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को खेलों में अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास करने की बात कही । प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर पुरस्कृत किया है । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक एवं खेल प्रतियोगिता के संयोजक बलवीर दहिया ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा मुख्यातिथि के सामने महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया । अन्त में वरिष्ठ प्राध्यापिका रीतिका गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया । डा. रमन ने मंच संचालन का कार्य बखूबी निभाया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका रीतिका गुप्ता, अर्चना वर्मा, सतविंद्र कौर, नीलम रानी तथा अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।