फरीदाबाद। करीबन डेढ साल पहले कोरोनाकाल में जब पूरे शहर में स्थिति बिगड़ रही थी। प्राइवेट और सरकारी अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए थे। उस समय लोगों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन पार्षद जयवीर खटाना की पहल पर ओमेगा ब्राइट स्टील के चेयरमैन उदय नारंग के सहयोग से संजय कालोनी के जर्जर पड़े हुए कम्यूनिटी सेंटर में कोरोना पीडि़तों के लिए अस्पताल खोला गया। करीबन 15 दिन में जर्जर हुए कम्यूनिटी सेंटर की न केवल सूरत बदल दी गई। बल्कि उसने अस्पताल भी खोल दिया गया। कोरोनाकाल खत्म होने के बाद पिछले एक साल में इसमें 600 से अधिक प्रसूताओं का सफल इलाज किया जा चुका है। वहीं अभी तक कम्यूनिटी सेंटर में बने इस अस्पताल में सभी डिलीवरी नार्मल की गई है। शनिवार को ओमेगा कंपनी और सामाजिक संस्था नेशनल एंटी करप्शन की ओर से अस्पताल स्टाफ और आशा वर्करों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में ओमेगा ब्राइट स्टील के चेयरमैन उदय नारंग, पार्षद जयवीर खटाना, फरीदाबाद के सिविल सर्जन डा. विनय गुप्ता, एंटी करप्शन क्राइम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा, मार्केट के प्रधान संजीव, समाजसेवी पीपी राठौर, ब्रजभूषण शर्मा और गौंछी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
इस मौके पर उदय नारंग ने कहा कि असली हीरो वही होता है जो मुसीबत के समय किसी के काम आता है। कोरोना काल में डाक्टरों ने साबित कर दिया कि वह ही असली हीरो है। डाक्टरों ने बिना घड़ी देखे हुए लगातार कई घंटो काम किया। ऐसे में वह असली सम्मान के हकदार है। निर्वतमान पार्षद जयवीर खटाना ने कहा कि यह अस्पताल कोरोनाकाल के समय कोविड मरीजों के लिए बनाया गया था। इसमें उदय नारंग का महत्वपूर्ण योगदान था। उनके सहयोग के बिना यह लक्ष्य पूरा भी नहीं हो पाता। कोविड खत्म होने के बाद अब इस अस्पताल में जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जाता है।