फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने गांव चंदावली में सीवर की लाइन के ऊपर लगे जाल को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक है। आरोपी पलवल के गांव सल्लागढ़ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर बल्लबगढ़ के चोरी के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गांव चंदावली में सीवर की लाइन के ऊपर लगे जाल को चोरी करने का प्रयास किया। जिसमें ग्रामीण ने मौके से पकडऩे की कोशिश में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण ने चोरों की बाइक पीछे से पकड़ ली थी। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाशी शुरू कर। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आरोपी से पूछताछ में एक थाना सदर बल्लबगढ़ का चोरी का मामला सामने आया जिसमें आरोपी ने ट्यूबवैल से सिप्रे मशीन और टप्प चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने टप्प को किसी व्यक्ति को 7000 रूपए में बेच दिया था। आरोप दीपक से 5000 रूपए नगद बरामद किए गए है। स्प्रे मशीन आरोपी भोला के पास है जो अभी जेल में बन्द है। आरोपी दीपक ऑटो चलाने का काम करता है तथा आरोपी भोला कबाडी है। आरोपी भोला को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर मामले में पूछताछ की जाएगी। आरोपी दीपक को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामलें में शामिल अन्य आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।