फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू अंसारी और आलोक कुमार का नाम शामिल है। आरोपी सोनू अंसारी इस्मालपुर नई दिल्ली, आरोपी आलोक कुमार फरीदाबाद की बसंत कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला पुल के पास से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित थाना सूरजकुण्ड के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दियालबाग त्रिकोणा पार्क एरिया से आई फोन स्नैचिंग की वारादात को अंजाम दिया था। आरोपी न मोबाईल फोन को किसी व्यक्ति को 13500 रूपए में बेच दिया था। जिसमें से 1500 रूपए आलोक को तथा 12000 रूपए आरोपी सोनू ने लिए। आरोपी आलोक ने सभी पैसे खर्च दिए तथा आरोपी सोनू ने 9000 रूपए खर्च दिए तथा आरोपियों से 3000 रूपए बरामद हुए है। आरोपी आलोक पहले भी दिल्ली में स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है।