फरीदाबाद। सिविल अस्पताल बादशाह खान में दंत रोगियों के लिए सीआरएस (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत आज नई ओपीजी मशीन (दंत एक्सरे मशीन) का शुभारंभ किया गया। इस मशीन का शुभारंभ सिविल अस्पताल बादशाह खान की पीएमओ डॉक्टर सविता यादव ने किया गया। डॉ सविता ने बताया कि सीएसआर के तहत पूरे मुंह के दांंतों का एक्सरे निकालने के लिए नई ओपीजी मशीन आई है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। खुशी की बात तो यह है कि अब तक यह मशीन पूरे हरियाणा के किसी भी नागरिक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।
इस मशीन के जरिए अब दंत के मरीजों को पूरा एक्सरे एक साथ हो जाएगा। पहले केवल एक या दो दांतों का एक्सरे होता था। इस मशीन के आने से दांतों के पूरे जबड़े का एक ही एक्सरे एक ही फिल्म देखा जा सकता है। इस मशीन के आने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिल जाएगी। पहले मरीजों को पूरे मुंंह का एक्सरे करवाने के लिए निजी एक्सरे सैन्टरों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें यह सुविधा सिविल अस्पताल में प्राप्त होगी।
सिविल अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज मनचंदा ने बताया कि इस नई ओपीजी (ऑर्थोपैंटोमोग्राम)मशीन के जरिए मरीज के दांत में कितना फ्रैक्चर कहा तक हुआ है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
शुभारंभ अवसर पर पीएमओ श्रीमती यादव के अलावा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज मनचंदा, डा.श्वेता, मनोज कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, विजेन्द्र डागर सहित अन्य सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।