फरीदाबाद। शहर के बदतर हालातो, स्मार्ट सिटी के नाम पर मचाई गई लूट और नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलनरत है। इसी क्रम में शनिवार को भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना एवं समस्त कार्यकर्ता वार्ड नंबर 15 से संभावित प्रत्याशी सलमा के नेतृत्व में प्रर्दशन करने पहुंचे। आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरमबीर भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीवर के पानी में बैठकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने बताया की बडख़ल विधानसभा के वार्ड नंबर 15 ओल्ड रेलवे रोड गांधी कॉलोनी क्षेत्र में करीब 200 मीटर एरिया में सीवर का पानी भरा हुआ है। यहां से लाखों लोग प्रतिदिन निकलते हैं, मगर सरकार, स्थानीय विधायक एवं पार्षद को लोगों की कोई चिंता नहीं है। श्री भड़ाना ने कहा की सडक़ें पूरी टूटी हुई है, रोड पर पानी भरा हुआ है, मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं। विधायक केवल काम कागजो में करते है जमीन स्तर पर कोई काम नही किया जाता हैै। श्री भड़ाना ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अफसरों के साथ मिलकर शहर की भोली-भाली जनता के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना मुगलकाल से की, जहां जनता को लूटा जाता था। 400 करोड़ घोटाले में बड़े मगरमच्छों को छिपाया जा रहा है, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री, जिनके क्षेत्र में घोटाले हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री क्या इनकी जिम्मेदारी नहीं बनती। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों एवं नेताओं की शह पर अधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करतेए कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता गुलशन बग्गा, मंजू गुप्ता, ओ पी वर्मा, मुल्क राज भड़ाना, सुनील ग्रोवर, कृष्ण कांगड़ा, चंचल तंवर, संजय जुनेजा, सलमा खान, सोनिया कथूरिया, तेजवंत सिंह बिट्टू, सत्येंद्र शर्मा, जोगिंदर चंदेला, जयपाल चंदेला, परमजीत कौर, नरेश कुमार, राजकुमार, मानचित्र वर्मा, भोपाल कश्यप, मृदु ढींगरा, योगेश, गोविंदा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।